Posts

Showing posts from December, 2021

PG के विद्यार्थियों को भी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाए ।

Image
दिनांक:- 21/12/2021 भीलवाड़ा-              महाविद्यालय में स्नातकोत्तर के प्रवेश की प्रक्रिया अभी चालू है साथ ही महाविद्यालय में खेल प्रक्रिया भी शुरू है इस कारण कई विद्यार्थी खेल प्रक्रिया का लाभ नही ले सकते है इस सम्बंध में शिक्षा आयुक्तालय को पत्र लिखा । तृतीय वर्ष से पास होकर स्नातकोत्तर (PG) में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भी खेल प्रतियोगिता में भगा लेने के संबंध में ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ अजय खोईवाल 🚩🇮🇳 9024985802 माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा

खेल कलेण्डर जारी करने व ट्रायल लेने की मांग को लेकर कुलपति के नाम प्राचार्या को सौंपा ज्ञापन

Image
भीलवाड़ा/13 दिसम्बर 2021                   छात्र नेता अजय खोईवाल के नेतृत्व में खेल कलेंडर जारी करने हेतु कुलपति म.द.सा. विश्वविद्यालय के नाम ज्ञापन मा.ला.व. राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या को सौंपा गया।                  छात्रनेता अजय खोईवाल ने बताया कि पिछले वर्ष से ही महाविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थी जो कि खेल में रुचि रखते है उनके 2 साल से खेल कलेंडर जारी नही किया जा रहा है, साथ ही जिन विद्यार्थियों को बीपीएड में जाना है उनके लिए खेल आवश्यक रूप से जरूरी है। साथ ही जो विद्यार्थी महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन कर रहा है ओर जो खेल के प्रति रुचि रखते है उनका भविष्य भी खराब हो रहा है। अतः जल्द से जल्द खेल कलेंडर जारी करने व छात्रो की ट्रायल लेने की मांग ज्ञापन मंे की गई।                  इस दौरान सौरभ धाकड़, विजेश खटीक, पवन पराशर, रतन खटीक, कुन्नाल चावला, नाना लाल, महिपाल सिंह, नसीम खान, हंसिका सिंह, आयुषी जीनगर, लोकेश खोईवाल, भैरू खटीक, ...