पुलिसकर्मियों को पिलाया काढ़ा

भीलवाड़ा - मा.ला.वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा के छात्रनेता अजय खोईवाल के नेतृत्व में भीलवाड़ा क्षेत्र में इस कोरोना महामारी से आमजन को बचाने हेतु दिन रात सेवा में लगे पुलिसकर्मियों को काढ़ा पिलाया गया। खोईवाल ने बताया कि इस भंयकर महामारी में जहां आमजन अपने-अपने घरों में रहकर पूजा-पाठ आदि कर भगवान से इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म करने की प्रार्थना कर रही है, वहीं पुलिसकर्मियों यौद्धा के रूप में आमजन की सेवा के लिये दिन रात भीषण गर्मी में तप कर आमजन की सेवा में लगे है। इन योद्धाओं को काढ़ा पिलाया गया ताकि यह डटकर महामारी का सामना कर सके। इस दौरान काढ़ा पिलाने वालों में सुनील जाट सौरम धाकड़, कुणाल शेखावत एवं कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।