खेल कलेण्डर जारी करने व ट्रायल लेने की मांग को लेकर कुलपति के नाम प्राचार्या को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा/13 दिसम्बर 2021
छात्र नेता अजय खोईवाल के नेतृत्व में खेल कलेंडर जारी करने हेतु कुलपति म.द.सा. विश्वविद्यालय के नाम ज्ञापन मा.ला.व. राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या को सौंपा गया।
छात्रनेता अजय खोईवाल ने बताया कि पिछले वर्ष से ही महाविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थी जो कि खेल में रुचि रखते है उनके 2 साल से खेल कलेंडर जारी नही किया जा रहा है, साथ ही जिन विद्यार्थियों को बीपीएड में जाना है उनके लिए खेल आवश्यक रूप से जरूरी है। साथ ही जो विद्यार्थी महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन कर रहा है ओर जो खेल के प्रति रुचि रखते है उनका भविष्य भी खराब हो रहा है। अतः जल्द से जल्द खेल कलेंडर जारी करने व छात्रो की ट्रायल लेने की मांग ज्ञापन मंे की गई।
इस दौरान सौरभ धाकड़, विजेश खटीक, पवन पराशर, रतन खटीक, कुन्नाल चावला, नाना लाल, महिपाल सिंह, नसीम खान, हंसिका सिंह, आयुषी जीनगर, लोकेश खोईवाल, भैरू खटीक, दीपक इशरानी, कुन्नाल शेखावत, रागिनी, पारुल तिवारी, प्रगति वैष्णव, आंशिका छीपा आदि उपस्थित थे।
अजय खोईवाल
छात्रनेता
मो. 90249 85802
Comments
Post a Comment