Posts

PG के विद्यार्थियों को भी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाए ।

Image
दिनांक:- 21/12/2021 भीलवाड़ा-              महाविद्यालय में स्नातकोत्तर के प्रवेश की प्रक्रिया अभी चालू है साथ ही महाविद्यालय में खेल प्रक्रिया भी शुरू है इस कारण कई विद्यार्थी खेल प्रक्रिया का लाभ नही ले सकते है इस सम्बंध में शिक्षा आयुक्तालय को पत्र लिखा । तृतीय वर्ष से पास होकर स्नातकोत्तर (PG) में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भी खेल प्रतियोगिता में भगा लेने के संबंध में ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ अजय खोईवाल 🚩🇮🇳 9024985802 माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा

खेल कलेण्डर जारी करने व ट्रायल लेने की मांग को लेकर कुलपति के नाम प्राचार्या को सौंपा ज्ञापन

Image
भीलवाड़ा/13 दिसम्बर 2021                   छात्र नेता अजय खोईवाल के नेतृत्व में खेल कलेंडर जारी करने हेतु कुलपति म.द.सा. विश्वविद्यालय के नाम ज्ञापन मा.ला.व. राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या को सौंपा गया।                  छात्रनेता अजय खोईवाल ने बताया कि पिछले वर्ष से ही महाविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थी जो कि खेल में रुचि रखते है उनके 2 साल से खेल कलेंडर जारी नही किया जा रहा है, साथ ही जिन विद्यार्थियों को बीपीएड में जाना है उनके लिए खेल आवश्यक रूप से जरूरी है। साथ ही जो विद्यार्थी महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन कर रहा है ओर जो खेल के प्रति रुचि रखते है उनका भविष्य भी खराब हो रहा है। अतः जल्द से जल्द खेल कलेंडर जारी करने व छात्रो की ट्रायल लेने की मांग ज्ञापन मंे की गई।                  इस दौरान सौरभ धाकड़, विजेश खटीक, पवन पराशर, रतन खटीक, कुन्नाल चावला, नाना लाल, महिपाल सिंह, नसीम खान, हंसिका सिंह, आयुषी जीनगर, लोकेश खोईवाल, भैरू खटीक, ...

महाविद्यालय में चाय व धूणी के आनंद🙏🏻😍🤶

Image
आज बढ़ती ठंड को देख थे हुए महाविद्यालय में छात्रों के साथ धूणी लगा कर चाय के आनंद लेते हुए । 18/11/21 

विश्वविद्यालयों फीस में राहत की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर एवं प्राचार्या को सौंपा ज्ञापन

Image
भीलवाड़ा -            माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाडा के छात्रनेता अजय खोईवाल ने बताया कि छात्र-छात्राओं की परीक्षा ना करवाकर विश्वविद्यालय द्वारा केवल प्रमोट किये जाने के बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा पूरी फीस छात्र-छात्राआंे से वसूली जा रही है, छात्र-छात्राआंे के हितार्थ जे.एन.वी.यू. के छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र जी भाटी द्वारा फीस में राहत की मुहिम के अन्तर्गत भीलवाड़ा में जिला कलेक्टर एवं प्राचार्या को मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में ज्ञापन सौंपा गया।            छात्रनेता लोकेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण आज हर व्यक्ति प्रभावित है। सभी प्रकार के आर्थिक क्रियाकलाप इस महामारी के कारण बन्द है और घोर आर्थिक संकट पैदा हो चुका है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री महोदय के नाम 3 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर फीस में राहत की मांग ज्ञापन में की गई। जिसमें - ...

पुलिसकर्मियों को पिलाया काढ़ा

Image
भीलवाड़ा - मा.ला.वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा के छात्रनेता अजय खोईवाल के नेतृत्व में भीलवाड़ा क्षेत्र में इस कोरोना महामारी से आमजन को बचाने हेतु दिन रात सेवा में लगे पुलिसकर्मियों को काढ़ा पिलाया गया। खोईवाल ने बताया कि इस भंयकर महामारी में जहां आमजन अपने-अपने घरों में रहकर पूजा-पाठ आदि कर भगवान से इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म करने की प्रार्थना कर रही है, वहीं पुलिसकर्मियों यौद्धा के रूप में आमजन की सेवा के लिये दिन रात भीषण गर्मी में तप कर आमजन की सेवा में लगे है। इन योद्धाओं को काढ़ा पिलाया गया ताकि यह डटकर महामारी का सामना कर सके। इस दौरान काढ़ा पिलाने वालों में सुनील जाट सौरम धाकड़, कुणाल शेखावत एवं कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

संघर्ष के दिन

Image
माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाडा के युवाओं के साथ संघर्ष  के कुछ पल ।